शिमलाः कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुएल प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. इस बीच लोगों के साथ पुलिस की ओर से की गई मारपीट की खबरें भी सामने आई हैं. पुलिस की ओर से की गई मारपीट को डीजीपी एसआर मरडी ने गलत ठहराया है. डीजीपी मरडी ने कहा है की पुलिस लोगों पर डंडें न बरसाए. हिमाचल के लोग कर्फ्यू का बखूबी पालन कर रहे है.
डीजीपी मरडी ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा है और लोगों को खाना-खिलाना भगवान को खाना-खिलाने के बराबर है. साथ ही कर्फ्यू में लोग बिना मतलब घर से बाहर ना निकलें और अपने घरों में ही रहें. इमरजेंसी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और पुलिस उनकी हर संभव सहायता करेगी.