हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों को मुर्गा बनाना...गाली देना...डंडे मारना गलत, सभ्य तरीके से पेश आए पुलिसः DGP मरडी - DGP sita ram mardi on police behaviour during curfew

डीजीपी मरडी ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा है और लोगों को खाना-खिलाना भगवान को खाना-खिलाने के बराबर है. साथ ही कर्फ्यू में लोग बिना मतलब घर से बाहर ना निकलें और अपने घरों में ही रहें. इमरजेंसी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और पुलिस उनकी हर संभव सहायता करेगी.

DGP himachal pradesh sita ram murdy
कर्फ्यू के दौरान पुलिस के बरताव पर बोले डीजीपी एसआर मरडी

By

Published : Mar 30, 2020, 9:52 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुएल प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. इस बीच लोगों के साथ पुलिस की ओर से की गई मारपीट की खबरें भी सामने आई हैं. पुलिस की ओर से की गई मारपीट को डीजीपी एसआर मरडी ने गलत ठहराया है. डीजीपी मरडी ने कहा है की पुलिस लोगों पर डंडें न बरसाए. हिमाचल के लोग कर्फ्यू का बखूबी पालन कर रहे है.

डीजीपी मरडी ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा है और लोगों को खाना-खिलाना भगवान को खाना-खिलाने के बराबर है. साथ ही कर्फ्यू में लोग बिना मतलब घर से बाहर ना निकलें और अपने घरों में ही रहें. इमरजेंसी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और पुलिस उनकी हर संभव सहायता करेगी.

वीडियो

डीजीपी ने कहा कि कर्फ्यू के फायदे भी हुए हैं. जबसे कर्फ्यू लगा है क्राइम रेट काफी नीचे आ गया है. यही नहीं सड़क हादसों में 70 प्रतिशत की कमी हुई है.

पढे़ंःकर्फ्यू का पालन न करना पड़ा महंगा, 29 लोगों को भेजा क्वारंटाइन सेंटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details