हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा निदेशालय का स्वास्थ्य विभाग को पत्र, शिक्षकों को फ्रंटलाइन वॉरियर घोषित करने की मांग

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने नेशनल हेल्थ मिशन के राज्य परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है. शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों को फ्रंटलाइन वॉरियर घोषित करने की भी मांग की है.

demand-to-declare-teachers-as-frontline-warriors
फोटो.

By

Published : May 11, 2021, 10:32 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने नेशनल हेल्थ मिशन के राज्य परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है. इस पत्र में सभी शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने की मांग की गई है. शिक्षा निदेशक ने विभाग से शिक्षकों को फ्रंटलाइन वॉरियर घोषित करने की भी मांग की है.

कोरोना योद्धा हैं शिक्षक

शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने पत्र में लिखा है कि शिक्षक कोरोनाकाल में भी काम करने में जुटे हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जहां भी शिक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है, शिक्षक वहां निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान भी शिक्षकों ने प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरियर पर ड्यूटी दी. शिक्षकों ने भी मेडिकल वर्कर और पुलिस के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काम किया है. ऐसे में इन शिक्षकों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका दिया जाना चाहिए.

राजकीय अध्यापक संघ ने भी उठाई थी मांग

बीते दिनों राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने भी शिक्षा विभाग और सरकार को पत्र लिखकर सभी शिक्षकों को कोरोना वॉरियर घोषित करने की मांग रखी थी. अब शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बारे में पत्र लिखे जाने पर अध्यापक संघ ने भी शिक्षा निदेशालय के निर्देशक डॉ. अमरजीत शर्मा का आभार व्यक्त किया है.

शिक्षकों को मिलेगा फायदा

शिक्षा निदेशालय के पत्र पर अगर शिक्षकों को कोरोना योद्धा या फ्रंट लाइन वॉरियर घोषित किया जाता है, तो इससे प्रदेशभर के शिक्षकों को लाभ मिलेगा. कोरोना योद्धा घोषित होने पर इन शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-पर्यटन कारोबार पर कोरोना की मार, टूर पैकेज से जुड़े लोगों का गुजर बसर मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details