शिमला: रिपन अस्पताल शिमला में दूसरा ऑक्सीजन प्लांट ((Oxygen Plant at Ripon Hospital) लगाया जा रहा है, जिसे प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने 15 सितंबर तक लगाने के निर्देश दिए हैं. अस्पताल में अब तक उपकरण न पहुंचने से ऑक्सीजन प्लांट का काम लटका हुआ है. जानकारी अनुसार रिपन अस्पताल में दूसरा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है, जिसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. रिपन अस्पताल प्रशासन (Ripon Hospital Administration) का कहना है कि उपकरण जिस कंपनी से मंगवाया जा रहा है, वह जल्द ही सामान भेजेगी, उसके बाद ही उसे पूरा किया जा सकता है. ऑक्सीजन प्लांट के लगने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
बता दें कि शहर के बीचों बीच स्थित रिपन अस्पताल सरकार के दिशा निर्देश के बाद दूसरा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है.ऑकसीनज प्लांट के लिए शेड, कंस्ट्रक्शन, बिजली आदि का काम भी पूरा हो चुका है. वहीं, इसकी जांच के लिए टीम भी निरीक्षण पर आएगी, जिसके सही पाए जाने के बाद दोनों ऑक्सीजन प्लांट से एक साथ ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. रिपन अस्पताल में अब दो प्लांट होंगे, जिससे मरीजों को अब अस्पताल में कोई परेशानी नहीं आएगी. कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर में रिपन अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल (covid care hospital) बनाया गया था, जिससे कि कोरोना मरीजों को कोई दिक्कत न आए.
वहीं, कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) में भी इसे कोविड केयर अस्पताल बनाने का अंदेशा जताया जा रहा है. प्लांट के लगने से अस्पताल के वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen supply in hospital wards) उपलब्ध होगी. हालांकि अस्पताल परिसर में पहले से एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है, जिसके साथ ही दूसरा भी लगाया जा रहा है. गौर रहे कि यह प्लांट पार्किंग की जगह पर बनाया गया है. अस्पताल में प्लांट नहीं होने से मरीजों को आईजीएमसी या नेरचॉक मंडी से ऑक्सीजन की सप्लाई मंगवानी पड़ती थी.