चौपाल: राजधानी शिमला के चौपाल में पशु क्रूरता से जुड़ा एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां एक अस्थाई गौसदन से गौवंश को देर रात चोरी छिपे जंगल ले जाते वक्त करीब 20 मवेशियों की मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस द्वारा 2 ट्रकों को कब्जे में लिए गया है और अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
20 गायों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपाल के नेरवा में निर्मित अस्थाई गौसदन से गौवंश को रविवार देर रात 2 ट्रकों में भरकर देईया के जंगलों में ले जाया जा रहा था. गांव वालों को जैसे ही इसकी भनक लगी उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस को मामले की सूचना दी गई. विवाद बढ़ने के बाद गौवंश से भरे हुए दोनों ट्रकों को वापिस नेरवा के अस्थाई गौसदन पहुंचाया गया. जहां ट्रकों से गौवंश को उतारते वक्त करीब 20 गाय मरी हुई हालत में पाई गई.
पुलिस द्वारा मृत गौवंश का पोस्ट मार्टम करवाया गया जिसमें दम घुटने के कारण गौवंश की मौत होने की बात सामने आई. सोमवार को सभी मृत मवेशियों को जेसीबी की सहायता से दफनाया गया है और अन्य मवेशियों को नेरवा के अस्थाई गौसदन में रखा गया है.