शिमला:राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग में एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. पुलिस को अभी शव का धड़ ही मिला है. पुलिस अभी भी सिर की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में हत्या का अंदेशा जता रही है. एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने मामले की पुष्टी की है. (Dead body found in Theog) (Headless dead body found in Theog)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति का शव महोरी नाला के पास पड़ा हुआ मिला. पुलिस मौके पर पहुंची तो सिर कटी लाश बरामद हुई. फिलहाल पुलिस शव के सिर की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है और उसकी हत्या कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया. सिर को अलग करके उसे कहीं गायब किया गया है. फिलहाल शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.