हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में व्यक्ति की संदिग्ध मौत, घर के बंद कमरे से मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

शिमला के चम्याणा क्षेत्र में बंद कमरे से शव बरामद हुआ (suspicious dead body found in shimla ) है. शव पूरी तरह से खून में लथपथ था और शरीर पर चाकू के गोदने के कई निशान थे. पुलिस मामले की दोनों एंगल से जांच कर रही है पढ़ें परी खबर..

By

Published : May 29, 2023, 8:55 PM IST

suspicious dead body found in shimla
शिमला में व्यक्ति की संदिग्ध मौत,

शिमला:शिमला के चम्याणा क्षेत्र में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत हुई है. मृतक का शव खून में लथपथ बंद कमरे से बरामद हुआ. दरअसल, राजधानी शिमला के चम्याणा क्षेत्र में बंद कमरे में खून से लथपथ शव मिला है. इसके शरीर पर चाकू से एक नहीं बल्कि 5 वार किए गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आईजीएमसी में उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर स्वजनो के सुपूर्द कर दिया है. वहीं मौके पर मिले चाकू को साक्ष्य के तौर पर कब्जे में ले लिया है. मृतक की पहचान दुनी चंद (52) निवासी गढेरी सुन्नी के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बंद कमरे से बरामद हुआ खून में लथपथ शव:बता दें, व्यक्ति का पूरा शरीर खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था. जिस चाकू से वार किए गए थे. वह भी पुलिस को घटनास्थल पर ही बरामद हुआ है. मृतक भट्टाकुफर में टेलरिंग की दुकान चलाता था. चम्याणा स्थित राजन एनक्लेव में किराए के कमरे में पिछले काफी समय से रहता था. पुलिस को इसकी सूचना पड़ोसियों ने दी. पड़ोसियों ने बताया कि वह पिछले काफी दिनों से कमरे से बाहर भी नहीं निकला ना ही उसके साथ किसी का झगड़ा था. ना ही मारपीट की कोई आवाज उसके घर से सुनाई दी, लेकिन प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि चाकू के वार से हत्या की गई है.

पुलिस का कहना है यह आत्महत्या है या हत्या इसकी अभी जांच की जा रही है. पुलिस ने चाकू को साक्ष्य के तौर पर कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मौके पर कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे लग रहा हो कि किसी ने इसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस मृतक के सदस्यों से भी पूछताछ कर मामले की दोनों एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:मौत को गले लगाने से पहले कई सवारियों की जान सुरक्षित कर गया HRTC का युवा ड्राइवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details