शिमलाःराजधानी शिमला में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए डीडीयू अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है. अब यहां पर सिर्फ कोरोना के मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा. कोविड अस्पताल घोषित करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. सरकार के आगामी आदेशों तक यह अस्पताल कोविड अस्पताल ही रहेगा. रविवार से कोरोना के मरीजों को अब डीडीयू में भर्ती करवा लिया जाएगा.
जिला में इन दिनों कोरोना के मरीजों में काफी बढ़ोतरी हो गई है. आईजीएमसी में भी 127 मरीज भर्ती हैं. इसलिए सरकार ने डीडीयू अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित करने का निर्णय लिया है. गौर रहे कि इस अस्पताल को पहले भी कोविड अस्पताल घोषित किया जा चुका है. हिमाचल दिवस पर डीडीयू को कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए सरकार की ओर से सम्मान भी दिया गया है.