शिमला: कोरोना कर्फ्यू में छूट को लेकर अफवाहों का दौर अभी भी जारी हैं. शिमला में कर्फ्यू ढील को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अफवाह सुनने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर अनिश्चितकाल तक पूरी तरह से कर्फ्यू लगाने की अफवाह से लोग घबरा गए और कोई फोन कर सूचना लेते नजर आए, हालांकि सरकार की तरफ से इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया.
उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि जो कर्फ्यू में छूट दी जा रही है वैसे ही आगे भी दी जाएगी. इसमें कोई भी संशोधन नहीं किया गया है. उनका कहना है शिमला जिला में छूट का समय 9:30 से 4:30 बजे तक है.
सुबह एक घंटे मॉर्निंग वॉक का समय दिया गया है. कर्फ्यू में छूट के दौरान लोगों को जिला में अपने वाहनों को ले जाने की भी छूट दी गई है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाने और तीन दिन तक सरकारी कार्यालय बंद होने की अफवाह उड़ाई गई है जो सही नहीं है इस तरह की अफवाह उठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि शनिवार को पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाने की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ाई गई जिससे दुकानदार और अन्य लोगों में पैनिक क्रिएट हो गया, लेकिन प्रशासन ने ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने और अफवाह उड़ाने वालों पर कार्रवाई करने की चेतवानी दी.
ये भी पढ़ें:मां की हिम्मत से चल रही बेटे की सांसें, कोरोना संकट में जिंदगी बचाने के लिए लगाई मदद की गुहार