शिमला: उपायुक्त अमित कश्यप ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में नशा मुक्ति को लेकर चलाए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिला में नशे को लेकर विशेष अभियान शुरू किए जाएंगे. देश के विभिन्न राज्यो के 272 जिलों में शिमला जिला भी नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में शामिल हुआ है. इसके तहत अब जिला में नशे को लेकर जिला प्रशासन अब विशेष अभियान शुरू करेगा.
डीसी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के 272 जिलों का चयन नशा मुक्ति अभियान के लिए किया गया है, जिसमें जिला शिमला सहित प्रदेश के मण्डी, कुल्लू और चम्बा जिला को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को यह अभियान शुरू किया जाएगा, जो कि सात महीने 15 दिनों तक जारी रखने के बाद 31 मार्च 2021 को सम्पन्न होगा.
अमित कश्यप ने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल करने के लिए वर्चुअल तकनीक का सहारा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोशल मिडिया के माध्यम से जहां विद्यार्थियों और शिक्षकों तक अभियान के माध्यम से पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, अभिभावकों से जुड़कर इसे संयुक्त रूप प्रदान करते हुए सबकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.
डीसी ने कहा कि इस सम्बन्ध में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भुमिका अधिक सक्रिय है, जिसके लिए परामर्श सत्रों के माध्यम से उनसे संवाद कायम किया जाना आवश्यक है. विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाएं और परामर्श केन्द्र इसके लिए आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि जिला कल्याण विभाग द्वारा नशा निवारण के प्रति जागरूकता प्रदान करने के लिए छपवाए गए प्रपत्र के माध्यम से व्यापक प्रचार करें.
ये भी पढ़ें:बागवानी मंत्री ने पालमपुर में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश