शिमला:शहर में ऑक्सीजन सिलेंडर के ज्यादा दाम वसूलने वालों की खैर नहीं. जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही जिला में किसी विशेष व्यक्ति निजी व्यापारी संस्थान के पास ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं तो इसकी जानकारी भी जिला प्रशासन को देने के निर्देश जारी किए हैं.
शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शहर में यदि कोई भी व्यक्ति या दुकानदार ऑक्सीजन सिलेंडर के ज्यादा रेट बताता है तो उस पर नजर रखने के अधिकारियों के निर्देश दिए हैं और उन पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
जानकारी छुपाने पर स्टॉक को जब्त किया जाएगा
साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को जिला में किसी भी व्यापारी पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट अस्पताल औद्योगिक इकाई व्यवसायिक यूनिट या किसी विशेष व्यक्ति के पास ऑक्सीजन सिलेंडर हैं तो उसकी जानकारी देना सुनिश्चित करने को कहा है और यदि कोई जानकारी नहीं देगा तो उसका स्टॉक को भी जब्त किया जाएगा.