हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में स्कूल खुलने से पहले जिला प्रशासन हुआ चौकन्ना, DC ने जारी किए जरूरी निर्देश - एडीएम लॉ एंड ऑर्डर

राजधानी शिमला में शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद अब स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. डीसी शिमला ने सभी निजी स्कूलों को बच्चों को ले जाने के लिए बसों का प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 22, 2019, 11:10 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद अब स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. डीसी शिमला ने सभी निजी स्कूलों को बच्चों को ले जाने के लिए बसों का प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि शिमला में ज्यादातर स्कूल शीतकालीन अवकाश के बाद 26 फरवरी से खुलेंगे. ऐसे में स्कूलों के बाद लगने वाले ट्रैफिक जाम और स्कूलों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी शिमला अमित कश्यप ने निर्देश जारी दिए हैं. निर्देशों का पालन हो इसके लिए जिला प्रशासन ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर प्रभा राजीव की अध्यक्षता में कमेटी का भी गठन भी किया है, जोकि स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था और स्कूली छात्रों से जुड़ी समस्याओं का मंथन करेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज.

डीसी शिमला ने स्कूलों की ओर से प्रयोग की जाने वाली निजी बसों, अभिभावकों के बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए लाई जाने वाली गाड़ियों और अन्य टैक्सी और मैक्सी कैब की सूचियां जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए हैं. डीसी ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूलों को अपने-अपने सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करने और प्रवेश द्वार परभी सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश भी जारी किएहैं.

जानकारी देते अमित कश्यप, शिमला

बता दें कि शिमला में बेहद कम ऐसे निजी स्कूल हैं जो बच्चों को बस की सुविधा मुहैया करवा रहे हैं. ज्यादातर स्कूलों के बच्चे टैक्सी या फिर कुछ एक अभिभावक अपने निजी वाहनों में भी बच्चों को स्कूल छोड़ने आते हैं. ऐसे में सुबह के समय ट्रैफिक ज्यादा होने से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए अब ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने ये उचित कदम उठाया है. जिला प्रशासन ने शिमला शहर की जनता से भी इस संबंध में सुझाव मांगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details