हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC शिमला आदित्य नेगी ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 32 नई परियोजनाओं को दी स्वीकृति - himachal pradesh hindi news

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बैठक के तहत 32 नई परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की. उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत जिन 32 नए उद्यमों को स्वीकृति प्रदान की गई है. उस पर 4 करोड़ 61 लाख रुपये का निवेश होगा.

DC शिमला आदित्य नेगी
DC शिमला आदित्य नेगी

By

Published : Dec 12, 2020, 10:21 PM IST

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बैठक के तहत 32 नई परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शनिवार को समीक्षा बैठक की.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत जिन 32 नए उद्यमों को स्वीकृति प्रदान की गई है. उस पर 4 करोड़ 61 लाख रुपये का निवेश होगा. जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा 1 करोड़ 43 लाख रुपये का पूंजी निवेश उपदान के रूप में प्रदान किया जाएगा.

124 उद्यम इस योजना के अंतर्गत जिला में स्थापित हैं

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि इस वित्तिय वर्ष के तहत 124 उद्यम इस योजना के अंतर्गत जिला में स्थापित हैं. वर्ष 2021 तक इसके तहत 190 उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि 18 से 45 वर्ष के हिमाचलवासी 60 लाख रुपये की लागत से विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) सेवा (सर्विस) और वाणिज्य (ट्रेडिंग) के व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं को 25 से 35 प्रतिशत की दर से पूंजी निवेश उपदान, 5 प्रतिशत की दर से ब्याज उपदान और अन्य प्रोत्साहन देने का प्रावधान है. जिसे जिला में उद्योग केंद्र द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि कोविड दौर में कई युवा प्रदेश में ही व्यवसाय करने के लिए आगे आ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना उन युवाओं के सपने साकार करने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रही है. उन्होंने बैठक में उपस्थित बैंकों के जिला समन्वयकों से इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details