शिमला: राजधानी शिमला के ढली में एक दलित परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक परिवार की एक लड़की समेत दो सदस्यों की बेहरहमी से पिटाई कर दी गई. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को नजर अंदाज कर दिया.
ढली में दबंगों ने दलित परिवार से की मारपीट, पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - himachal pradesh
शिमला के ढली में एक दलित परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर मामले को नजरअंदाज करने के आरोप लगाए हैं.
पीड़ितों का कहना है कि मानी राम और रामदेव उनके परिवार को काफी समय से परेशान कर रहा था. इन दोनों का चोरी करते हुए वीडियो बनाया गया था, जिसके डर से उन्होंने मारपीट की. यही नहीं उन्होंने पुलिस पर भी एक तरफा कार्रवाई और अस्पताल में भी डॉक्टरों द्वारा सही उपचार न मिलने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर्स ने भी सही से बर्ताव नहीं किया और ना ही इलाज सी सही से किया. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि आरोपियों को पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है.
डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा कि दोनों पार्टियों की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि दलित परिवार की शिकायत के आधार पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले पर जांच की जा रही है. जल्द ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.