शिमला: डीएलएड परीक्षाओं का इंतजार अब खत्म हो चुका है. सरकार की ओर से नवंबर में डीएलएड की परीक्षाएं करवाने की अनुमति दे दी गई है. समग्र शिक्षा अभियान की ओर से सरकार को डीएलएड कोर्स की परीक्षाएं नवंबर में करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन परीक्षाओं को अब नवंबर माह में करवाने की तैयारी की जा रही है.
डीएलएड कोर्स के छात्रों की परीक्षाएं अप्रैल और मार्च माह में करवाई जाती थीं, लेकिन कोविड-19 की वजह से इस बार इन परीक्षाओं को नहीं करवाया जा सका, जिसके बाद विभाग की ओर से इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. इसके पीछे की एक वजह यह भी थी कि छात्रों का सिलेबस कोरोना की वजह से पूरा नहीं हो पाया था.