शिमला:प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार लोगों से बार-बार अपील कर रही है कि लोग सार्वजनिक जगहों पर ना जायें और भीड़ इकट्ठा ना करें, बावजूद इसके लोग अब सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
सरकार ने सभी तरह के धार्मिक कार्यों और मेलों पर रोक लगाई है कि कहीं इन आयोजन के माध्यम से कोई कोरोना का शिकार न हो जाये. सावन महीने के चलते शिव मंदिरों की तरफ में लोगों की भीड़ इस बात की बानगी पेश कर रही है कोटखाई में के नजदीक शिव मंदिर के पास सोमवार को लोगों का हजूम उमड़ पड़ा जिससे कई लोगों में डर सताने लगा कि कहीं कोई अगर इस भीड़ में कोरोना पॉजिटिव आ गया तो इसका नतीजा सबको भुगतना पड़ेगा.
वहीं, कुछ जागरूक लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना कोटखाई में भी की, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. मंदिर के पास एक पुलिस का जवान था जिसकी किसी ने एक ना सुनी और उसे चुप करा दिया.