हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Merry Christmas 2022: पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, सभी होटल पैक

क्रिसमस से 1 दिन पहले ही शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. काफी तादाद में भारी राज्यों से पर्यटक क्रिसमस मनाने के लिए शिमला पहुंचे हैं. वहीं, रविवार को भी शिमला के रिज मैदान पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपायुक्त ने पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि पर्यटकों को क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद है, लेकिन शनिवार को मौसम साफ बना रहा और धूप की वजह से पर्यटक भी मायूस हैं. (tourists in Shimla on Christmas)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 25, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Dec 25, 2022, 10:21 AM IST

पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब.

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला इन दिनों पर्यटकों से पूरी तरह से गुलजार हो गई है. क्रिसमस से 1 दिन पहले ही शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. काफी तादाद में भारी राज्यों से पर्यटक क्रिसमस मनाने के लिए शिमला पहुंचे हैं. शहर के होटल भी पूरी तरह से पैक हो गए हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में जाम जैसी समस्या भी पैदा हो गई है. दिन भर सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. (Merry Christmas 2022) (tourists in Shimla on Christmas)

रिज मैदान पर पर्यटकों की भीड़.

प्रशासन की तैयारियां 'फुल': हालांकि पुलिस द्वारा सौ जवानों की तैनाती शहर में जाम से निपटने के लिए की गई है. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से बाहरी राज्यों से बिना बुकिंग के आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों को टूटीकंडी पार्किंग में खड़ी कर शटल बसों से सीटीओ माल रोड तक लाया जाएगा. यही नहीं शहर के बाहर कुफरी नारकंडा की तरफ जाने वाले पर्यटकों को मेहली शोघी बाईपास से ही भेजा जा रहा है. रविवार को भी शिमला के रिज मैदान पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपायुक्त ने पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

रिज मैदान पर पर्यटकों की भीड़.

90 फीसदी होटल पैक:वहीं, क्रिसमस को लेकर शहर के सभी होटल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. ऑनलाइन ही 90 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं. वीकेंड पर काफी तादात में शिमला पर्यटक पहुंचे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. होटल कारोबारी वीरेंद्र ने कहा कि शहर के सभी होटल 90 फीसदी पैक चुके हैं और अभी भी पर्यटक पहुंच रहे हैं और आज सभी होटल पूरी तरह से बुक रहेंगे. उन्होंने कहा कि क्रिसमस को लेकर होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गाला डिनर सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खतरे की आशंका को देखते हुए भी होटल में पूरी तरह एहतियात बरती जा रही है.

मॉल रोड शिमला.

बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस:व्हाइट क्रिसमस को लेकर काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच चुके हैं. पर्यटकों को क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद है, लेकिन शनिवार को मौसम साफ बना रहा और धूप की वजह से पर्यटक भी मायूस हैं. शनिवार को शिमला के रिज मैदान पर काफी तादात में पर्यटक घूमते नजर आए. शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वह बर्फबारी की उम्मीद लिए शिमला पहुंचे थे, लेकिन यहां पर मौसम साफ बना हुआ है और जिससे उन्हें निराशा जरूर हाथ लगी है.

फोटो पुराना है. लेकिन इसी बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे पर्यटक पर इस बार पूरा होता नहीं दिख रहा सपना.

चर्च में होगी विशेष प्रार्थना सभा: रिज मैदान पर क्राइस्ट चर्च और कैथोलिक चर्च में रंग-बिरंगी लाइटिंग की गई है, जिससे रिज मैदान की खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं. क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस डे पर पहले सुबह 9:30 बजे अंग्रेजी में और फिर सुबह 11 बजे हिंदी में प्रार्थना की जाएगी. कैंडल जलाकर क्रिसमस के गीत गाए जाएंगे. इस सेलिब्रेशन में हजारों लोग शामिल होंगे. कोरोना काल के बाद पहली बार क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोगों से ज्यादा पर्यटक शामिल होंगे.

क्राइस्ट चर्च शिमला.

ये भी पढ़ें-Merry Christmas 2022: क्यों मनाते हैं क्रिसमस, कौन हैं सांता क्लॉज

Last Updated : Dec 25, 2022, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details