शिमला: राजधानी शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में माता रानी के दर्शनों के लिए काफी संख्या में भक्त पहुंचे. मंदिर में इतने दिनों से जो व्यवस्था भक्तों के लिए की गई थी वह आज कहीं ना कहीं बिगड़ती हुई नजर आई. पहले जहां भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए माता रानी के दर्शन करवाए जा रहे थे.
वहीं, आज वह सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई. श्रद्धालु माता रानी के दर्शनों के लिए एक साथ ही कतार में खड़े नजर आए. श्रद्धालु इस तरह से कतारों में खड़े थे कि उनके बीच 2 मीटर की दूरी नहीं बन पा रही थी, लेकिन लोगों की आस्था ही इतनी थी कि उन्हें कोरोना भी डर नहीं रहा. मंदिरों में इस बार जहां दुर्गा अष्टमी ओर कंजक पूजन नहीं हो पाया तो लोगों ने घरों ने ही कंजक पूजन किया और माता रानी को भोग लगाया.
इस बार सुबह जहां अष्ठमी थी तो उसी के साथ नवमी की भी तिथि थी जिसके चलते कुछ लोगों ने आज ही कंजक पूजन किया और छोटी कन्याओं को हलवा पूरी का भोग लगाकर माता रानी को प्रसन्न किया गया. मंदिर में इस दौरान संधि पूजन भी किया गया.