शिमला:लॉकडाउन 3.0 में नियमों के बदलाव के तहत ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग में भी बाजार एक तरफ से खोले गए. बाजार खुलते ही दुकानों के में काफी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी. नियमों के अनुसार ज्यादातर दफ्तरों को भी खोल दिया गया है, जिससे सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला.
ठियोग प्रशासन ने नियमों के तहत जनोग घाट से लेकर रहीघाट और ठियोग के मुख्य बाजार में दुकानों को खोला, जिससे व्यपारियों ने काफी राहत की सांस ली. इस दौरान बाजार में लोगों की आवाजाही बहुत ज्यादा हो गई. दुकानों में जमा हुई भीड़ से दुकनदार भी परेशान हो गए.
वहीं, शराब के ठेकों के सामने सुबह से ही लोगों की आमद शुरू हो गई थी. इस दौरान दुकानदार सरकार की ओर से जारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को समझाते हुए नजर आए.
निजी गाड़ियों को प्रयोग करने की परमिशन का फायदा उठाते हुए लोग दफ्तरों के लिए निजी गाड़ियों में निकले, जिसके चलते ठियोग की सड़कों पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. पुलिस कर्मियों को जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
लोगों ने बाजार खोलने के लिए सरकार का आभार जताया. स्थानीय लोगों ने कहा कि लॉकडाउन में दी गई ढील से काफी राहत मिली है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, जिससे महामारी से बचा जा सके.