शिमला:कर्ज में डूबे राज्य हिमाचल प्रदेश में माननीयों को ठाठ-बाट पर करोड़ों खर्च हुए हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद सीएम व डिप्टी सीएम सहित मंत्रियों के आवास की मरम्मत की गई. इस मरम्मत कार्य में 30 नवंबर तक 4 करोड़, 30 लाख, 25 हजार, 678 रुपए की रकम खर्च हुई. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर सहित डिप्टी सीएम के आवास व अन्य मंत्रियों ने अपनी सरकारी कोठियों में मनपसंद का काम करवाया है.
कैबिनेट मंत्रियों धनीराम शांडिल, चौधरी चंद्र कुमार, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह सहित विक्रमादित्य सिंह की सरकारी कोठियों में मरम्मत कार्य के नाम पर ये रकम खर्च हुई है. धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ये जानकारी सामने आई है. श्री नैना देवी जी से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने इस संदर्भ में सवाल किया था. रणधीर शर्मा ने सवाल किया था कि सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री व मंत्रियों की सरकारी कोठियों की मरम्मत पर कितनी राशि खर्च की है. रणधीर शर्मा ने कोठी वाइज ये ब्यौरा मांगा था. इस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से जवाब दिया गया कि इन सरकारी आवासों पर कुल 4.30 करोड़ रुपए से अधिक की रकम मरम्मत की मद पर खर्च की गई.