शिमला: पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का कांग्रेस विरोध कर रही है. हिमाचल में भी कांग्रेस विधायकों ने सदन में प्रदर्शन किया. वहीं सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने भी पी चिदंबरम की रात को की गई गिरफ्तारी पर सवाल खड़े करते हुए मोदी सरकार पर सीबीआई के गलत तरीके से प्रयोग करने के आरोप लगाए.
सिंघा ने कहा कि क्या जरूरी था कि आधी रात को देश के पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ्तार किया जाए. देश में कानून व्यवस्था है. उनके खिलाफ वारंट निकाला गया था और फोर्स ले जा कर उन्हें रात के अंधेरे में कार्रवाई की गई. वकीलों से बात नहीं करने दी जाती है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से काम किया गया है इससे ये एहसास होता है कि केंद्र सरकार सीबीआई का राजनीतिकरण किया जा रहा है.