शिमला: प्रदेश में बंजार व खलीनी बस हादसे के बाद जहां प्रशासन ओवरलोडिंग को लेकर सख्त हो गया है. लोगों को शिमला में बसों में सफर करने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को माकपा नेता व विधायक राकेश सिंघा की अध्यक्षता में माकपा कार्यकर्ताओं ने एचआरटीसी एमडी कार्यालय के बाहर अतिरिक्त बस सेवाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
माकपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माकपा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही बसों की सुविधा नहीं दी जाती है तो सड़क पर उतर कर आन्दोलन किया जायेगा. माकपा नेता व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार व प्रशासन ने एक ओर बसों की ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगाया है. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी कर्मचारी और स्कूल ने वाले बच्चे समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. सरकारी बसों में नहीं बैठाया जा रहा. उन्होंने कहा कि सरकार को इसके विपरीत अतिरिक्त बसों की लोगों को सुविधा मुहैया करवानी चाहिए, लेकिन सरकार ने जल्द बजी में ओवरलोडिंग पर बैन लगा दिया. जिसके चलते उपरी शिमला जिन रूटों पर एक दो बसें चलती हैं वहां लोगों को बसों में नहीं बिठाया जाता है. सरकार पहले बसों की संख्या बढ़ाएं उसके बाद ही ओवरलोडिंग पर बैन लगाये.