शिमला: ठियोग से विधायक व माकपा नेता राकेश सिंघा (Demand of CPIM MLA Rakesh Singha) ने ठियोग के लोगों को पेश आ रही समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ठियोग के गांव में सड़कों की दुर्दशा (Road condition in Theog villages) को लेकर गुरुवार को सचिवालय में एडवाइजर प्लानर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राकेश सिंघा ने कहा कि ठियोग के कई गांव में सड़कों की हालत ( problem of roads in Theog) इतनी खराब है कि लोगों को पीठ पर उठा कर अपना सामान ले कर जाना पड़ता है. उन्हें एक करैट के 80 रुपये देना पड़ता है. जिससे किसानों बागवानों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
राकेश सिंघा ने कहा कि ठियोग की जनता सड़कों पर उतर कर मांग कर रही है कि ठियोग में सड़कों की हालत सुधारी जाए. सिंघा ने कहा कि उनकी दूसरी मांग (CPI M MLA Rakesh Singha meet advisor planner) है कि शेड्यूल कास्ट कम्पोनेंट प्लान का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे लोगों में रोष है. उन्होंने कहा कि ठियोग के शेड्यूल कास्ट कम्पोनेंट प्लान के तहत ठेकेदार ठग रहे हैं और जहां शेड्यूल कास्ट कम्पोनेंट के फंड दूसरे जगह इस्तमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो इसके खिलाफ कोर्ट में भी जाएंगे और आंदोलन भी करेंगे.