शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. मंगलवारको केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 60,471नए मामले सामने आए हैं. देश में 75 दिनों बाद कोरोना के नए मामले इतने कम आए हैं.
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,726लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,77,031लोगों की जान जा चुकी है. देश में लंबे अंतराल के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख से कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.64% हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली की संख्या अधिक है.
राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी 9,13,378एक्टिव केस है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,17,525लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल दो करोड़ 82 लाख 80 हजार 472लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी
वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. मंगलवारको हिमाचल में सिर्फ 321नए मामले सामने आए हैं. 691मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में अब तक 1 लाख 91 हजार 197 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 91 हजार 732 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 4 हजार 050 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले. कुल 22,01,170 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल22,01,170लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 19,99,224लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि2,749लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
5 हजार बेड उपलब्ध
हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,646 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं. हिमाचल में वैक्सीनेशन
प्रदेश में मंगलवारको (15 जून) को 45 से 60 वर्ष के 1,629लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 84व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 500लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 181व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 9,83,580लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,963लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,36,647लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,55,966लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. वहीं, प्रदेश में मंगलवारको 18 प्लास के 33,794लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 1,69,391लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन. ये भी पढ़ें:विदेश जाने वालों को 23 और 30 जून को लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज, CMO ने मांगे आवेदन
ये भी पढ़ें:BJP कोर ग्रुप की बैठक में तैयार होगी उपचुनावों और 2022 के विधानसभा चुनावों की रणनीति: रणधीर शर्मा