शिमला: देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. देश में वीरवार को 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 42 हजर 982 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 533 लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 26 हजार 290 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 41 हजार 726 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4 लाख 11 हजार 76 है. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 18 लाख 12 हजार 114 मामले सामने आ चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48,93,42,295 पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में बुधवार को 16,64,030 सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल 47,48,93,363 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.