शिमला: देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों में कमी देखने काे मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के39,361 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,14,11,262हो गई है. वहीं, इस दौरान 416 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,967हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35,968मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,11,189है.
दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 3.41 प्रतिशत हो गई है, जोकि रविवार को 2.31 प्रतिशत थी. रविवार तक लगातार 34 दिनों से देश में दैनिक सकारात्मकता दर 3 प्रतिशत से भी कम थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,99,874वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,51,96,001पहुंच गया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवारको हिमाचल में सिर्फ 139 नए मामले सामने आए हैं जबकि 120 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,500लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 5 हजार 200लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 824 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस भी 900से नीचे पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 858एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,66,466लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 25,61,261लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि सोमवारको प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 12,576लोगों के सैंपल लिए गए हैं.