हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Corona update: देश में 24 घंटे में 39,361 नए मामले आए सामने, हिमाचल में अबतक 3500 लोगों की मौत

भारत में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू लगने के कारण ही कोरोना के मामलों में कमी (decrease in corona cases) आई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39,361 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण से 416 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,11,189 है. हिमाचल में कोरोना से अब तक 3500 लोगों की मौत हो गई है.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Jul 26, 2021, 10:50 PM IST

शिमला: देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों में कमी देखने काे मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के39,361 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,14,11,262हो गई है. वहीं, इस दौरान 416 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,967हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35,968मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,11,189है.

दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 3.41 प्रतिशत हो गई है, जोकि रविवार को 2.31 प्रतिशत थी. रविवार तक लगातार 34 दिनों से देश में दैनिक सकारात्मकता दर 3 प्रतिशत से भी कम थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,99,874वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,51,96,001पहुंच गया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवारको हिमाचल में सिर्फ 139 नए मामले सामने आए हैं जबकि 120 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,500लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 5 हजार 200लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 824 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस भी 900से नीचे पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 858एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,66,466लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 25,61,261लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि सोमवारको प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 12,576लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल में 5000 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 2,628बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

प्रदेश में सोमवार (26 जुलाई) को 18 प्लस के 34,746लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 14,54,715लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 3,164लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 13,307लोगों को दूसरी डोज दी गई.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 924लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 5,406लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 11,04,688लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 5,78,207लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,72,477लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,88,945लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें:बटसेरी हादसा: इंसान ने पहले बिगाड़ा पहाड़ का पर्यावरण, अब वही जख्मी पहाड़ ले रहे जान

ये भी पढ़ें:जब शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ने दुश्मनों को चटाई थी धूल, पिता बोले- आज भी याद है बेटे से हुई अंतिम बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details