शिमला: भारत में अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही थी, लेकिन चिंता की बात यह है कि देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 41,383नए कोराेना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 507संक्रमितों की माैत हाे गई है. इससे पहले बुधवार को 42,015नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,652लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल में देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 9 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक तीन करोड़ 12 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 18 हजार 987 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि 3 करोड़ 4 लाख 29 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 21 जुलाई तक देशभर में 41 करोड़ 78 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 22 लाख 77 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 9 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. गुरुवारको हिमाचल में सिर्फ 115 नए मामले सामने आए हैं जबकि 119 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,493लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 4 हजार 800 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 352 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस भी एक हजार से नीचे पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 935एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 4 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,16,539लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 25,11,653लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 86 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि गुरुवारको प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 14,785लोगों के सैंपल लिए गए हैं.