शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में लगाता इजाफा हो रहा है. रविवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 518 तक पहुंच गई है. इनमें से 174 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को प्रदेश में 16 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कांगड़ा में 4, सोलन-चंबा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. सोलन में इन मामलों के साथ अब जिला में कोरोना का आंकड़ा 40 पहुंच चुका है, जिनमें एक्टिव मामले 11 है. वहीं, 29 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
जिला कांगड़ा में अब कुल मामलों की बात की जाए तो 142 हो गए हैं. जबकि एक्टिव केस की बात की जाए तो 61 पुहंच गए हैं. वहीं, 80 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. वहीं, बिलासपुर में 5 कोविड-19 मामले सामने आए हैं. बिलासपुर में दिल्ली से लौटे पांचों संक्रमित घुमारवीं में संस्थागत क्वारंटीन हैं. इनमें से एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा कांगड़ा में 6 मरीज और पूरे प्रदेश में 17 मरीज ठीक भी हो गए हैं.