शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 127 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, रविवार को प्रदेश में कुल 25 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं. जबकि शनिवार रात को आईजीएमसी में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी है. महिला नाहन के गोबिंदगढ़ की रहने वाली थी. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है.
रविवार को प्रदेश भर में 2500 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 127 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जबकि 1456 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 1023 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं आज जिला बिलासपुर में कोरोना के 04, हमीरपुर में 06, शिमला में 12, मंडी में 09, कांगड़ा में एक, सिरमौर में 10 और सोलन में 41 मामले सामने आए हैं.