शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना आने वाले कोरोना के मामलों में रोज़ाना रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हो रही है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 33 मामले आए हैं, सिरमौर जिले में 13, कांगड़ा-सोलन में 7-7, शिमला में तीन, हमीरपुर दो, कुल्लू-बिलासपुर में एक-एक मामला सामने आया है. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1664 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 560 पहुंच गई है.
बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 1077 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 लोगों की की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक 15 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 10 और मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
हिमाचल में मंगलवार को 2426 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए गए हैं. जिनमें से 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि 1823 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.