हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, मंगलवार को 33 नए मामले आए सामने - covid 19 tracker

हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 33 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में आज 2426 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए गए हैं. हिमाचल में अब तक कुल 1664 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

covid 19 tracker of himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा.

By

Published : Jul 21, 2020, 11:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना आने वाले कोरोना के मामलों में रोज़ाना रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हो रही है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 33 मामले आए हैं, सिरमौर जिले में 13, कांगड़ा-सोलन में 7-7, शिमला में तीन, हमीरपुर दो, कुल्लू-बिलासपुर में एक-एक मामला सामने आया है. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1664 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 560 पहुंच गई है.

बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 1077 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 लोगों की की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक 15 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 10 और मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

हिमाचल में मंगलवार को 2426 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए गए हैं. जिनमें से 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि 1823 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 1,19,220 पार

हिमाचल में अब तक कुल 1,19,220 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,16,963 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 593 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. हिमाचल में अब तक कुल 1664 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

वहीं, हमीरपुर में जिला में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, तीन लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 12 रह गई है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 270 हो गई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना ने धर्मशाला से मैक्लोडगंज रोपवे के निर्माण कार्य पर लगाई ब्रेक, अब 2021 तक पूरा होगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details