शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से सोलन जिला में एक, ऊना में चार, हमीरपुर में पांच, चंबा में एक मामला सामने आया है. वहीं, सिरमौर जिले में तीन और कांगड़ा जिले में दो मामले सामने आए हैं.
प्रदेश में 486 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 293 हुए ठीक - प्रदेश में 486 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए. प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 486 हो गई है. जबकि 293 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
देश में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड मरीज आ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर है. 293 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में कुल 17 लोग स्वस्थ हुए हैं.
राज्य में अब तक 48,644 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 19,505 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 29,139 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 51,420 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.