हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 421 हुए कोरोना के मामले, ऊना में सामने आए 7 नए केस - हिमाचल में कोरोना वायरस

हिमाचल में सोमवार को 46, 416 लोगों के कोविड-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 45956 लोगों की रिपोर्ट नेटेगिव आई है. वहीं, ऊना जिले में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं.

corona virus tracker himachal pradesh
हिमाचल में 421 हुए कोरोना के मामले

By

Published : Jun 8, 2020, 11:04 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को ऊना जिले में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही ऊना में कोरोना के मामले जहां 49 हो गए हैं. वहीं हिमाचल में कोरोना के मामलों की संख्या अब 421 पहुंच गई है और एक्टिव मामलों की संख्या 189 पहुंच गई है.

जानकारी के अनुसार संक्रमितों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं, जो उपमंडल अंब के कुठियाड़ी के रहने वाले हैं. इसमे दो सगे भाई और उनकी माता शामिल है. ये सभी दिल्ली से अपनी पिता की मौत होने पर शव लेकर घर लौटे थे. इसके अलावा अन्य चार मामले उपमंडल हरोली के लोअर बढ़ेड़ा, उपमंडल बंगाणा के बौट, उपमंडल अंब के नंंदपुर व उपमंडल गगरेट के दियोली का है. अंब के नंदपुर के 36 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. वहीं सातवां मामला उपमंडल गगरेट के दियोली का है, जहां पर 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

प्रदेश में इतने लोगों के हो चुके हैं टेस्ट

बता दें कि हिमाचल में 46, 416 लोगों के कोविड-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 45956 लोगों की रिपोर्ट नेटेगिव आई है. प्रदेश में सोमवार को 527 लोगों के सैंपल लिए गए. आईजीएमसी शिमला में 134, टांडा मेडिकल कॉलेज में 152, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 27, सीआरआई कसौली में 91 और आईएचबीटी पालमपुर में 123 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. इनमें 481 सैंपल नेगेटिव मिले हैं. जबकि 39 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक, दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर में बिगड़ी युवक की तबीयत, पानी में सेनिटाइजर मिलाकर पीने की बात आई सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details