शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को ऊना जिले में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही ऊना में कोरोना के मामले जहां 49 हो गए हैं. वहीं हिमाचल में कोरोना के मामलों की संख्या अब 421 पहुंच गई है और एक्टिव मामलों की संख्या 189 पहुंच गई है.
जानकारी के अनुसार संक्रमितों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं, जो उपमंडल अंब के कुठियाड़ी के रहने वाले हैं. इसमे दो सगे भाई और उनकी माता शामिल है. ये सभी दिल्ली से अपनी पिता की मौत होने पर शव लेकर घर लौटे थे. इसके अलावा अन्य चार मामले उपमंडल हरोली के लोअर बढ़ेड़ा, उपमंडल बंगाणा के बौट, उपमंडल अंब के नंंदपुर व उपमंडल गगरेट के दियोली का है. अंब के नंदपुर के 36 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. वहीं सातवां मामला उपमंडल गगरेट के दियोली का है, जहां पर 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.
प्रदेश में इतने लोगों के हो चुके हैं टेस्ट