हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित

हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 900 के पार पहुंच चुका है. रविवार तक हिमाचल प्रदेश में 367 कोरोना पॉजिटिव मामले एक्टिव हैं और 515 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले फिलहाल कांगड़ा जिला में सामने आए हैं.

Corona cases in himachal pradesh
Corona cases in himachal pradesh

By

Published : Jun 28, 2020, 7:32 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 900 के पार हो गया है. राज्य में अब तक कोरोना के कुल 902 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 367 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम पांच बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में रविवार को 7 नए कोरोना के मरीज मिले हैं.

मौजूदा समय में 50 फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दो जिलों में आए हैं. कांगड़ा और हमीरपुर वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं. कांगड़ा में कुल मामले 256 हैं तो वहीं हमीरपुर में यह संख्या 238 है.

कांगड़ा और हमीरपुर सबसे ज्यादा प्रभावित

कांगड़ा में अब सबसे ज्यादा 256 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 111 एक्टिव केस मौजूद हैं. लगातार आ रहे कोरोना के मामलों के बाद जिला प्रशासन ने कांगड़ा में बाहरी राज्यों से आने वालों पर रोक लगा दी है. जिला में ई-एंट्री पास पर भी रोक लगा दी है.

इसके बाद दूसरे नंबर हमीरपुर में जिला में 238 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 117 एक्टिव केस मौजूद हैं. इन दोनों जिलों में मिले अधिकतर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री रही है.

हिमाचल में जिलेवार एक्टिव कोरोना मामले

अब जिलेवार एक्टिव कोरोना मामलों के आंकड़ों की बात करें तो, बिलासपुर में 15, चंबा में 9, हमीरपुर में 117, कांगड़ा में 111, किन्नौर में 4, कुल्लू में 1, मंडी में 5, शिमला में 19, सिरमौर में 14, सोलन में 44, लाहौल स्पीति में शून्य है.

मई 2020 की शुरूआत में जहां हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त होने वाला था वहीं, अब सूबे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार पहुंच गया है. हालांकि प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण को कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

39 देशों से करीब 444 हिमाचली पहुंचे घर

इतना नहीं सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वंदे मारत मिशन के तहत 39 देशों से करीब 444 हिमाचली घर पहुंच चुके हैं.

लोगों की इस आवाजाही के बाद देश के साथ-साथ हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बावजूद इसके हिमाचल के लिए राहत की बात यह है कि लगभग सभी कोरोना पॉजिटिव मामले इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखे हुए लोगों में से सामने आए हैं.

राज्य में अब तक 76,603 लोगों की जांच हुई

अगर प्रदेश में कोरोना सैंपलिंग की बात की जाए तो अब तक 76,603 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिसमें से 74,292 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. साथ ही 18,245 लोग प्रशासन की निगरानी में हैं.

मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में 902 में से 367 कोरोना पॉजिटिव मामले एक्टिव हैं और 515 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा सात लोगों की इस महामारी से जान भी जा चुकी है.

चोरी छिपे हिमाचल में पहुंचने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर

कुछ लोग जोकि प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर या चोरी छिपे हिमाचल में पहुंचे थे, उन पर प्रशासन की पैनी नजर के कारण समय रहते कार्रवाई की गई है.

कुल मिला कर हिमाचल में कोरोना वायरस के आंकड़े तो बढ़ रहे हैं, रिकवरी रेट और डेथ रेट को देखते हुए स्थिति बाकी राज्यों से बेहतर ही नजर आ रही है. इसका पूरा श्रेय कोरोना योद्धाओं, सामाजिक संस्थाओं और समस्त प्रदेश प्रशासन को जाता है.

पढ़ें:विदेशों तक पहुंचेगी बिलासपुर में तैयार हुई पीपीई किट, 450 रुपये होगी कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details