हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुरुवार को हिमाचल पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, यहां स्थापित है वैक्सीनेशन स्टोर - cm jairam thakur news

Corona Vaccine
हिमाचल में कोरोना वैक्सीन.

By

Published : Jan 13, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 10:14 PM IST

18:05 January 13

हिमाचल में सीरम इंस्टीट्यूट पुणे की कोविशील्ड वैक्सीन गुरुवार को हिमाचल पहुंचेगी.

शिमला: हिमाचल में सीरम इंस्टीट्यूट पुणे की कोविशील्ड वैक्सीन गुरुवार को हिमाचल पहुंचेगी. चंडीगढ़ से राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर वैक्सीन लेकर शिमला के परिमहाल पहुंचेगा. यहां से रीजनल केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा. रीजनल केन्द्रों से प्रदेश के अन्य हिस्सों में खास तरह के वाहनों में तय तापमान पर बॉक्सेज में पहुंचाई जाएगी. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि अभी तक की सूचना के आधार पर कोरोना वैक्सीन चंडीगढ़ पहुंच गई है और गुरुवार सुबह शिमला पहुंच जाएगी.

16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रक्रिया 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर तैयारियां पूरी हो गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशिल्ड वैक्सीन मिलेगी. हिमाचल को कुल 93 हजार इंजेक्शन मिलेंगे. 

वैक्सीनेशन स्टोर शिमला में स्थापित

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम जयराम ने कहा कि राज्य वैक्सीनेशन स्टोर शिमला में स्थापित किया गया है, जबकि धर्मशाला और मंडी में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 12 जिलों में जिला वैक्सीन स्टोर स्थापित किए गए हैं. चिकित्सा महाविद्यालयों, खंड स्तर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 371 स्टोर बनाए गए हैं.

टीकाकरण के लिए कमेटी का गठन

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कोविड-19 टीकाकरण को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यसचिव की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय संचालन समिति, सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में राज्य टास्क फोर्स, जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स और खंड स्तर पर उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में खंड टास्क फोर्स का गठन किया है.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने अपने सरकारी आवास पर किया लोहड़ी का दहन, प्रदेश वासियों को दी बधाई

Last Updated : Jan 13, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details