शिमला:पीएम मोदी के संबोधन के साथ ही देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरु हुआ है. देशभर के करीब 3006 चिंहित स्थानों पर करीब तीन लाख से ज्यादा हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई है. इसके तहत राजधानी शिमला में वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हुआ है. वैक्सीनेशन लगाने को लेकर सभी स्थानों पर सौ लोगों का चयन किया गया है.
सीएमओ ने की अभियान की शुरुआत
वैक्सीनेशन लगाने को लेकर संस्थान के मुख्य प्रबंधक भ्रम और आशंका को दूर करते हुए नजर आए. शिमला के आईजीएमसी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टीकाकरण अभियान को शुरू किया. राजधानी शिमला के सबसे पुराने अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय यानी डीडीयू में संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान ने वैक्सीन का टीका लगाकर अभियान की शुरूआत की. इसके बाद विभिन्न विभागों के हेल्थ वर्करों और फ्रंटियरों ने वैक्सीन को टीका लगाया.
डीडीयू एमएस डॉ रमेश चौहान ने लगवाया पहला टीका
डीडीयू एमएस डॉ रमेश चौहान ने बताया कि लोगों की आशंका को दूर करने के लिए उन्होंने टीका लगाने का निर्णय लिया, जिससे लोगों के मन में आशंका और भय को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना ने एक साल पूरे देश को बर्बाद किया है. वैक्सीन से सब लोग कोरोना की बीमारी से बच पाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत की वैक्सीन सुरक्षित है, जिसको लगाने से हमे परहेज नहीं करना है. डीडीयू एमएस डॉ रमेश चौहान ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाना जरूरी है. सबको कोविन एप में रजिस्टर्ड कर टीका लगाना चाहिए.
वैक्सीन से कोरोना को हराने में मिलेगी मदद