हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों की संख्या 289 पहुंची, 207 हुए एक्टिव मामले - हिमाचल में कोरोना के मामले

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 207 है. वहीं, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 289 पहुंच गई है.

Corona update of himachal
कोरोना अपडेट

By

Published : May 29, 2020, 8:58 AM IST

शिमला: कोरोना के कारण देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. इस बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोग प्रदेश में लाने का सिलसिला जारी है. बाहरी राज्यों से लोगों के लौटने के साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 207 है. वहीं, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 289 पहुंच गई है.

अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 73 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं, 4 लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में 32449 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है. इसमें से 31655 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 513 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में अब तक 39806 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 24898 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 14908 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

हिमाचल में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले रेड जोन से लौट रहे लोगों की वजह से बढ़ रहे हैं. स्पेशल ट्रेन के जरिए बाहरी राज्यों से करीब पांच हजार लोग प्रदेश लौट चुके हैं. बुधवार को दिल्ली से 350 लोग ऊना लौटे थे. थर्मल स्क्रीनिंग और जरूरी जांच के बाद सभी को एचआरटीसी की बसों के जरिए उनके जिलों में बने क्वारंटाइन सेंटर्स में भेज दिया गया था.

बता दें कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गई है. देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख 58 हजार को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,6110 मरीजों का इलाज चल रहा है. मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 158,333 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं 67,692 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:लोगों को बाहरी राज्यों में पहुंंचाकर लौट रहे ड्राइवरों की मांग- बार-बार ना किया जाए क्वारंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details