हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में 210 कोरोना संक्रमित, एक्टिव मामलों की संख्या 143 तक पहुंची - corona virus

हिमाचल में कोरोना संक्रमण मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं. हालांकि अच्छी खबर ये है कि अभी तक आधे से ज्यादा संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटे हैं. इन सभी को क्वारंटाइन किया गया है.

Corona cases in himachal
हिमाचल में कोरोना मामलों की संख्या

By

Published : May 25, 2020, 11:22 AM IST

शिमला. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 210 पहुंच गया है. अब एक्टिव मामलों की संख्या 143 पहुंच गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना वायरस से 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 59 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

प्रदेश में रविवार को 15 कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे. अब तक ग्रीन जोन में शामिल रहे जिला शिमला में कोरोना ने दस्तक दे दी है. आज शिमला में कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं, इनकी ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है.

वहीं, अब कोरोना संक्रमितों को मशोबरा भेजा जा रहा है. इसके साथ ही आज कांगड़ा में दो और हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. कांगड़ा के दो संक्रमित अहमदाबाद से लौटे हैं और डाड तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं.

जिला हमीरपुर में भी आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक गर्भवती महिला का मामला सामने आया है. यह महिला बड़सर क्षेत्र की है और मुंबई से लौटी थी. महिला को डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आइसोलेशन में रखा गया था.

ये भी पढ़ें:प्रदेश को क्वारंटाइन डेस्टिनेशन बनाने के विरोध में उतरी कांग्रेस, प्रदेश के लिए बताया खतरनाक

राज्य में अब तक 36,785 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 25,238 लोग अभी भी निगरानी में है और 11,547 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 27,288 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 59 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना महामारी खत्म होने तक लेंगे एक रुपया सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details