शिमला : कांगड़ा जिला में कोविड-19 का एक और मामला सामने आने के बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. जबकि कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 67 हो गई है.
67 पहुंचा कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 26 एक्टिव केस - हिमाचल प्रदेश
आज लिए गए सैंपल्स में से 256 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 35 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से दो की मौत हुई है
corona update for himachal pradesh
आज लिए गए सैंपल्स में से 256 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 35 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से दो की मौत हुई है. राज्य में अब तक 24776 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 17225 लोग अभी भी निगरानी में है और 7551 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.
राज्य में अब तक 13107 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है। 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.