हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ में गिरावट, प्रदेश में अब तक मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 900 के पार - हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग न्यूज

हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 158 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि. हिमाचल में अब तक कुल 7,36,376 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,81,021 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ में गिरावट
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ में गिरावट

By

Published : Dec 27, 2020, 11:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 158कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,834 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले3900 से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54,438 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 610 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को ही हिमाचल में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 907 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 48,151 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 35 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 223 08 05
चंबा 162 16 18
हमीरपुर 222 11 01
कांगड़ा 614 18 118
किन्नौर 54 02 18
कुल्लू 174 10 25
लाहौल-स्पीति 31 0 0
मंडी 703 30 329
शिमला 525 17 70
सिरमौर 144 06 20
सोलन 828 25 0
ऊना 154 15 06
कुल मामले 3834 158 610

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल7,36,376 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से6,81,021 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये भी पढ़ें:साल 2020: भाजपा के मुखिया को देना पड़ा इस्तीफा, कांग्रेस को मिला नया प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details