हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ में गिरावट, शुक्रवार को प्रदेश में 623 लोग हुए स्वस्थ - हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग न्यूज

हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में 304 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि. हिमाचल में अब तक कुल 7,22,290 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,66,858 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

corona tracker of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

By

Published : Dec 25, 2020, 10:45 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में 304कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,347 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले4500 से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54,058 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 623 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को ही हिमाचल में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 890 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 48,151 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 35 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 224 13 25
चंबा 184 08 20
हमीरपुर 241 22 0
कांगड़ा 702 52 79
किन्नौर 67 06 1
कुल्लू 198 20 23
लाहौल-स्पीति 25 09 25
मंडी 930 62 208
शिमला 644 38 95
सिरमौर 170 05 23
सोलन 812 51 89
ऊना 150 18 35
कुल मामले 4347 304 623

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल7,22,290 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से6,66,858 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये भी पढ़ें:जयराम सरकार के 3 साल पर बोले कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर, शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं मंजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details