हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ में गिरावट, गुरुवार को प्रदेश में 374 नए मामले आए सामने

हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. गुरुवार को प्रदेश में 374 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि. हिमाचल में अब तक कुल 7,14,560 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,57,956 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

Corona cases in himachal pradesh.
गुरुवार को प्रदेश में 374 नए मामले आए सामने

By

Published : Dec 24, 2020, 10:18 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. गुरुवार को प्रदेश में 374कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,681 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले5 हजार से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53,392 पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार को 317 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. गुरुवार को ही हिमाचल में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 887 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 48,151 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 35 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामले
बिलासपुर 236 22
चंबा 196 26
हमीरपुर 219 23
कांगड़ा 729 76
किन्नौर 62 07
कुल्लू 213 09
लाहौल-स्पीति 41 06
मंडी 1076 102
शिमला 704 34
सिरमौर 188 10
सोलन 850 42
ऊना 167 18
कुल मामले 4681 374

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल7,14,560 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से6,57,956 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये भी पढ़ें:क्रिसमस स्पेशल: शिमला में है उत्तरी भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च, 1846 में रखी गई थी नींव

ABOUT THE AUTHOR

...view details