हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में एक्टिव केस हुए 3364, रविवार को 326 नए पॉजिटिव मामले दर्ज

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के रात 9 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 326 केस सामने आए हैं. साथ ही चार लोगों की मौत हुई है. रविवार को आए कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,555 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3,364 हैं. रविवार को 152 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

By

Published : Sep 13, 2020, 10:07 PM IST

corona tracker
corona tracker

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,364 कोरोना केस एक्टिव हैं.

वहीं, शनिवार को प्रदेश में कोरोना 326 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,555 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 152 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. आज ही हिमाचल में चार लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 3,364 है, जबकि 5,099 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 194, चंबा में 183, हमीरपुर में 169, कांगड़ा में 576, किन्नौर में 44, कुल्लू में 117, लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 414, शिमला में 261, सिरमौर में 298, सोलन में 743 और ऊना में 354 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

रविवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए कोरोना केस

बिलासपुर में 19, चंबा में 5, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 47, किन्नौर में 0, कुल्लू में 0, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 45, शिमला में 45, सिरमौर में 54, सोलन में 97 और ऊना में 38 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,46,579 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,35,597 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. 1427 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 15 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 75 लोग अपनी जान गावां चुके हैं.

पढ़ें:हिमाचल में मानसून पकड़ सकता है रफ्तार, 19 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details