हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साल 2020 के आखिरी महीनों में बेलगाम हुआ था कोरोना, दिसंबर में 281 लोगों ने तोड़ा दम - सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ाईं. अक्टूबर और नवंबर में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए. इन महीनों में हालात इतने खराब हो गए थे कि हिमाचल प्रदेश कोरोना राजधानी बनकर उभरी.

corona tracker himachal radesh december
साल 2020 के आखिरी महीनों में बेलगाम हुआ था कोरोना, नए साल बढ़ते मामलों से मिली राहत

By

Published : Jan 3, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 8:03 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ाईं. सरकार-प्रशासन की ढिलाई और लोगों की लापरवाही से अक्टूबर में 7 हजार 83 मामलों के साथ 131 मौतें और नवंबर महीने में 18 हजार 459 मामलोंके साथ 323 मौतें हुईं. अक्टूबर और नवंबर में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए. इन महीनों में हालात इतने खराब हो गए थे कि हिमाचल प्रदेश कोरोना राजधानीबनकर उभरी.

बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश सरकार ने ढिलाई को कम किया. प्रदेश सरकार कोरोना सख्ती से निपटने की योजना बनाई. दिसंबर महीने के अंत में सरकार लोगों के सहयोग से कोरोना के आंकड़ों पर नियंत्रण पाने में कुछ हद तक सफल हुई. 25 दिसंबर के बाद कोरोना के मामलों में कमी आना शुरू हुई. साल 2021 की शुरुआत में भी आंकड़ों में कमी देखी जा रही है.

हिमाचल प्रदेश में दिसंबर महीने में कोरोना के मामले

तारीखनए मामलेस्वस्थ हुए मौतें
1 दिसंबर709759 21
2 दिसंबर6331027 11
3 दिसंबर837544 18
4 दिसंबर274470 07
5 दिसंबर905945 13
6 दिसंबर553520 11
7 दिसंबर7391106 07
8 दिसंबर504808 14
9 दिसंबर729819 12
10 दिसंबर773375 08
11 दिसंबर651770 20
12 दिसंबर597737 10
13 दिसंबर424740 08
14 दिसंबर386676 12
15 दिसंबर435576 11
16 दिसंबर4841046 12
17 दिसंबर463532 10
18 दिसंबर482638 09
19 दिसंबर385390 03
20 दिसंबर3191083 06
21 दिसंबर294594 09
22 दिसंबर332423 04
23 दिसंबर437594 05
24 दिसंबर374317 05
25 दिसंबर304623 03
26 दिसंबर222266 11
27 दिसंबर158610 06
28 दिसंबर242394 02
29 दिसंबर214552 04
30 दिसंबर220755 06
31 दिसंबर163341 03
कुल मामले14,24219,830 281

साल 2021 में हिमाचल प्रदेश में चाहे कोरोना के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही हो लेकिन अभी-भी कोरोना से बचाव के नियमों का पालन जरूरी है क्योंकि कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है.

कोरोना वायरस के संकट के बाद सबसे ज्यादा इंतजार वैक्सीन का हो रहा था. साल 2021 में कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को मंजूरी दे दी है. जल्द ही लोगों को कोरोना वैक्सीन की ड़ोज भी लगा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:काजा में चुनाव से पहले ही 9 पंचायतें में चुन लिए गए प्रतिनिधि, नहीं होगी वोटिंग

Last Updated : Jan 3, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details