रामपुर/शिमला: उपमंडल रामपुर में कोरोना संक्रमित जवान के संपर्क में आए लोगों की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को निगिटिव पाई गई है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा उनको अभी भी होम क्वारंटाइन किया गया है और इसके बाद उनकी एक बार फिर जांच की जाएगी.
बता दें कि बीते दिन किन्नौर के भावानगर में चार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे और इन्हीं कोरोना संक्रमित जवानों में से एक जवान बीते दिनों रामपुर में खरीदारी करने के लिए मार्केट पहुंचा था. जैसे ही जिला प्रशासन को उक्त जवान की सूचना मिली वैसे ही उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई.