हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः कोरोना कर्फ्यू में सख्ती, सुनसान नजर आया शिमला का माल रोड

कोरोना कर्फ्यू में राजधानी शिमला में इस समय को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए रखा गया है. समय की यह बंदिश औषधि केंद्र यानी केमिस्ट के लिए नहीं है. संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी के चलते कोरोना कर्फ्यू में बंदिशें से बढ़ाई गई हैं.

Shimla
फोटो

By

Published : May 10, 2021, 3:42 PM IST

Updated : May 10, 2021, 6:37 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में सख्ती कर दी गई है, जिसके कारण शिमला का माल रोड में भी इसका असर देखने को मिला. जहां यह माल रोड कभी पर्यटकों की रौनक से भरा रहता था, वो आज कोरोना के कारण सुनसान दिखाई दे रहा है. अब प्रदेश में जरूरी व आवश्यक सामग्री की दुकान केवल 3 घंटे के लिए ही खुल रही हैं.

3 घंटे के लिए खुलेंगी दुकान

राजधानी शिमला में इस समय को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए रखा गया है. समय की यह बंदिश औषधि केंद्र यानी केमिस्ट के लिए नहीं है. लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने औषधि केंद्रों को यह छूट दी गई है.

वीडियो.

संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी के चलते कोरोना कर्फ्यू में बंदिशें से बढ़ाई गई हैं. हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों संक्रमण के आंकड़ों में भारी तेजी देखने को मिली. इसके बाद प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू को कड़ाई से लगाने का फैसला लिया. इसे पहले ही कर्फ्यू संतुलन के साथ लगाया गया था, ताकि लोगों को असुविधा न हो. संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट नहीं हुई जिस वजह से यह बंदिशें और पाबंदियां बढ़ाई गई हैं.

बढ़ाया जा सकता है कोरोना कर्फ्यू

अगर आने वाले दिनों में संक्रमण के आंकड़ों में इसी तरह तेजी देखने को मिलती रही, तो संभव है कि कोरोना कर्फ्यू को कुछ समय के लिए बढ़ाया भी जाए.

पीक आने के बाद संक्रमण के मामलों में आ सकती है गिरावट

महामारी विशेषज्ञों की मानें, तो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर कोरोना की पीक देखने को मिल रही है. पीके के बाद मामलों में गिरावट भी आ रही है हालांकि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों गिरावट कब तक आएगी, इस बारे में कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता. जरूरी है कि संक्रमण के आंकड़ों को रोकने के लिए लोग नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें-मदर्स डे: स्वास्थ्यकर्मी सुनीता के जज्बे को सलाम, 5 महीने की गर्भ के साथ कर रही मरीजों की सेवा

Last Updated : May 10, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details