शिमलाःहिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में सख्ती कर दी गई है, जिसके कारण शिमला का माल रोड में भी इसका असर देखने को मिला. जहां यह माल रोड कभी पर्यटकों की रौनक से भरा रहता था, वो आज कोरोना के कारण सुनसान दिखाई दे रहा है. अब प्रदेश में जरूरी व आवश्यक सामग्री की दुकान केवल 3 घंटे के लिए ही खुल रही हैं.
3 घंटे के लिए खुलेंगी दुकान
राजधानी शिमला में इस समय को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए रखा गया है. समय की यह बंदिश औषधि केंद्र यानी केमिस्ट के लिए नहीं है. लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने औषधि केंद्रों को यह छूट दी गई है.
संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी के चलते कोरोना कर्फ्यू में बंदिशें से बढ़ाई गई हैं. हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों संक्रमण के आंकड़ों में भारी तेजी देखने को मिली. इसके बाद प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू को कड़ाई से लगाने का फैसला लिया. इसे पहले ही कर्फ्यू संतुलन के साथ लगाया गया था, ताकि लोगों को असुविधा न हो. संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट नहीं हुई जिस वजह से यह बंदिशें और पाबंदियां बढ़ाई गई हैं.