हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, सोमवार को 122 मामले किए गए रिपोर्ट

सोमवार को प्रदेश में 122 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,646 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में अब तक कुल 8,00,643 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,44,606 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

corona in himachal
corona in himachal

By

Published : Jan 4, 2021, 10:59 PM IST

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. सोमवार को प्रदेश में 122 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,646कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,808 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को 304 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. सोमवार को ही हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

वहीं, कोरोना से अब तक 934 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 53,180 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 83 08 26
चंबा 76 04 15
हमीरपुर 133 15 20
कांगड़ा 329 15 32
किन्नौर 26 02 04
कुल्लू 48 03 11
लाहौल-स्पीति 23 01 18
मंडी 296 13 60
शिमला 170 15 13
सिरमौर 81 14 12
सोलन 262 28 63
ऊना 119 04 30
कुल मामले 1646 122 304

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,00,643 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से7,44,606 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details