शिमला. कोविड-19 के प्रदेश में अब कुल 5 एक्टिव केस ही बचे हैं. 40 लोग कोविड-19 से ग्रस्त हुए थे. इनमें से 30 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 4 लोग प्रदेश से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं, 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
अब उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा. ऐसा होने पर हिमाचल उत्तर भारत में कोरोना फ्री स्टेट होने वाला पहला राज्य होगा. अभी तक 6,472 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. इनमें से 6,432 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, 5,925 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जबकि 30 लोग ठीक भी ही चुके हैं.