शिमला. प्रदेश में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या 33 पहुंच गई है. मंगलवार को प्रदेश में कुल 98 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 97 निगेटिव और एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
कोरोना पॉजिटिव युवक ऊना जिला का रहने वाला है. युवक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया. जानकारी के अनुसार युवक तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में भी आया था.
इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है. साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 33 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1 की मौत हो गई थी. वहीं, 4 लोग प्रदेश से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं, जबकि 12 लोग ठीक हो चुके हैं.