हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का कहर, इन दो जिलों में नहीं आया कोरोना का कोई मामला - हिमाचल में कोरोना वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को प्रदेश में 136 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,182 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में अब तक कुल 8,37,932 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,79,389 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का कहर, इन दो जिलों में नहीं आया कोरोना का कोई मामला

By

Published : Jan 8, 2021, 10:35 PM IST

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में 136 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,182कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,282 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 171 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को ही हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

कोरोना से अब तक 943लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 54,109 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 54 04 11
चंबा 53 06 05
हमीरपुर 122 47 04
कांगड़ा 295 31 68
किन्नौर 17 00 08
कुल्लू 35 04 05
लाहौल-स्पीति 10 00 03
मंडी 204 10 00
शिमला 119 13 31
सिरमौर 91 02 09
सोलन 103 11 21
ऊना 79 08 06
कुल मामले 1182 136 171

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,37,932लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,79,389 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details