हिमाचल प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का कहर, इन दो जिलों में नहीं आया कोरोना का कोई मामला - हिमाचल में कोरोना वैक्सीन
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को प्रदेश में 136 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,182 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में अब तक कुल 8,37,932 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,79,389 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
हिमाचल प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का कहर, इन दो जिलों में नहीं आया कोरोना का कोई मामला
By
Published : Jan 8, 2021, 10:35 PM IST
शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में 136 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,182कोरोना के मामले सक्रिय हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,282 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 171 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को ही हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.
कोरोना से अब तक 943लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 54,109 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.
जिलावार एक्टिव केस
जिला
कुल सक्रिय मामले
नए मामले
आज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर
54
04
11
चंबा
53
06
05
हमीरपुर
122
47
04
कांगड़ा
295
31
68
किन्नौर
17
00
08
कुल्लू
35
04
05
लाहौल-स्पीति
10
00
03
मंडी
204
10
00
शिमला
119
13
31
सिरमौर
91
02
09
सोलन
103
11
21
ऊना
79
08
06
कुल मामले
1182
136
171
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,37,932लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,79,389 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.