शिमला/सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. फरवरी की शुरुआत में कोरोना मुक्त हो चुके हिमाचल में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. हैरानी की बात ये है कि पिछले 11 दिन में ही एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं.
सोलन के डीसी और एमएस भी कोरोना पॉजिटिव: कोरोना की चपेट में सोलन जिले की डीसी कृतिका कुलहरी और सोलन क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डॉ. एसएल वर्मा भी आ गए हैं. दोनों ने हल्का जुखाम होने के बाद कोविड टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
21 से 31 मार्च तक 1000 से ज्यादा नए केस: हिमाचल में कोरोना के नए मामलों ने मार्च के आखिरी 11 दिनों में रफ्तार पकड़ी है. मार्च महीने की शुरुआत से लेकर दूसरे हफ्ते तक कोरोना के मामले तो बढ़े लेकिन हर 24 घंटे में मरीजों का आंकड़ा औसतन 20 से 30 के बीच था. लेकिन, 20 मार्च के बाद कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी और रोजाना औसतन 50 से ज्यादा मामले आने लगे. 24 मार्च को 100 नए मामले सामने आए. 27 से लेकर 31 मार्च तक रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आए, जबकि 29 मार्च को एक दिन में सबसे ज्यादा 255 नए केस आए.
मार्च में 3 लोगों की मौत: मार्च में कोरोना की रफ्तार इसलिए भी डरा रही है क्योंकि यहां कोरोना एक बार फिर जानलेवा साबित हो रहा है. अकेले मार्च महीने में ही कोरोना के 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. 13 मार्च को इस साल कोरोना की पहली मौत हुई तो 16 मार्च को एक और मरीज की मौत की वजह कोरोना बना. 26 मार्च को भी एक और मरीज ने दम तोड़ दिया.