रामपुर:वैश्विक महामारी कोरोना आजकल जिस तरह से गांव तक अपने पांव पसार रहा है इसके लिए सरकार प्रशासन व पंचायत के प्रतिनिधि बढ़-चढ़कर अब आगे आ रहे हैं. रामपुर के ग्राम पंचायत कलेडा-मझेवटी पंचायत में भी कोरोना के मामले सामने आने बाद लोगों में डर है. वहीं, ग्राम पंचायत कलेडा-मझेवटी की प्रधान प्रोमीला मेहता ने कोरोना टेस्टिंग कराने की लोगों से अपील की है.
एकजुट होकर खत्म कर सकते हैं वैश्विक महामारी-प्रोमीला मेहता
प्रोमीला ने बताया कि पंचायत में हुई टेस्टिंग के बाद पॉजिटिव आए हुए लोगों के सामने जो समस्याएं सामने आ रही हैं उनका तुरंत समाधान किया जा रहा है. जिसके लिए पंचायत प्रधान ने अपने सभी वार्डों के वार्ड मेंबर्स, महिला मंडल, युवक मंडल और प्रशासन का धन्यवाद किया. प्रधान ने बताया कि हम सब इसी तरह से एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी को खत्म कर सकते हैं. आज हर व्यक्ति को जागरूक होने की आवश्यकता है.